लोकल समाचार

Betul Gas Cylinder Blast : मकान में आग से गैस सिलेंडर फटा, दो मकान जलकर खाक, लाखोंं रुपए का नुकसान

Betul Gas Cylinder Blast: Gas cylinder burst due to fire in a house in village Paradsinga, two houses burnt to ashes, loss worth lakhs of rupees.

Betul Gas Cylinder Blast : मकान में आग से गैस सिलेंडर फटा, दो मकान जलकर खाक, लाखोंं रुपए का नुकसान
Betul Gas Cylinder Blast : मकान में आग से गैस सिलेंडर फटा, दो मकान जलकर खाक, लाखोंं रुपए का नुकसान

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

  •  विजय सावरकर 

Betul Gas Cylinder Blast : मुलताई। ग्राम पारडसिंगा में मंगलवार देर रात में एक ग्रामीण के मकान में आग लग जाने से मकान के रसोई घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया. जिसके चलते दो मकान जलकर खाक हो गए। साथ ही मकानो में रखा अनाज गृहस्थी का सामान आग की भेट चढ गया.

मंगलवार रात 2 के दरमियान ग्राम पारडसिंगा में नरसिंग गावंडे के मकान में आग लग गई. आग ने मकान से सटे लक्ष्मण गावन्डे के मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारण मकान में रखा रसोई गैस सिलेंडर भी फटने से दोनो मकान पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया। सूचना पर नगर पालिका से दो फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

लाखों का हुआ नुकसान -Betul Gas Cylinder Blast

फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनोज सिंग, दीपक अहिरवार, सुमित पूरी, गिरीश पीपले, धनराज पवार ने आग पर काबू पाया. लेकिन जब तक दोनो मकान में रखा 30 बोरे गेहूं, 15 बोरे सोयाबीन, 10 बोरे मक्का, 8 बोरे धान, 30 हजार रूपए नगद के साथ सोने, चांदी के डेढ़ लाख रुपए से अधिक कीमत के आभूषण सहित गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ गया. दोनोंं मकान स्वामियों ने बताया कि जरूरी कागजात भी जल गए. आगजनी में लाखो रुपए का नुकसान हुआ है.

Urfi Javed Makkhi Dress : मक्खी ने बचाई उर्फी जावेद की इज्जत, वीडियो देख लोगों ने खूब लिए मजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker