Accident News: मुलताई। छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम दुनावा के पास एक बुजुर्ग को एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बुजुर्ग गिरकर घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से मुलताई नगर के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम घाट पिपरिया निवासी जसवंत पुत्र शंकर सिंह उपराले उम्र 60 वर्ष जो की ग्राम दुनावा किसी काम से आए हुए थे।
Accident News: मुलताई छिंदवाड़ा मार्ग पर ग्राम दुनावा के पास एक बुजुर्ग को मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर, गंभीर घायल हुआ बुजुर्ग
तभी काठी रोड पर उन्हें एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते वे गिरकर घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें मुलताई के सरकारी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है की उनके सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट आई है।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: मुलताई बैतूल रोड पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत
- यह भी पढ़ें : Sas-Damad ki Shadi | जब दामाद से ही प्यार कर बैठी तो सुसर ने पूरे गांव के सामने करा दी शादी, देखें वीडियो
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।