MP Today Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते एकदम से मध्य प्रदेश का मौसम बदल गया है। मंगलवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। फिलहाल 15 अप्रैल तक बारिश-आंधी के साथ ओले गिरने का अनुमान है। आज बुधवार को भोपाल-जबलपुर समेत 27 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी-तेज हवा चलने के आसार है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश और ओला गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा शामिल है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिले में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है इन जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ झंझावात एवं झोकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।
MP Today Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है? दम है तो जवाब दो!
बारिश की चेतावनी
नर्मदापुरम, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में, भोपाल, रायसेन, सिहोर, खंडवा, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सिंगरौली, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में। डिंडोरी, जबलपुर और मंडला जिलों में।
बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी
भोपाल, विदिशा, हरदा, खंडवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुरकलां जिलों में। देवास, सीधी, शहडोल, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी ओर मेहर जिलों में।
ओलावृष्टि की चेतावनी
रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट, दमोह और सागर जिलों में । सिंगरौली, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा जिलों में।
किसानों को नुकसान (MP Today Weather Update)
प्रदेश में बिगड़े हुए मौसम की मार अन्नदाता पर पड़ रही है। यह बारिश किसानों के लिए आफत से कम नहीं है। बता दें एमपी के कई हिस्सों में अभी गेहूं की फसल खेतों में पड़ी है। जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है। वहीं कटकर रखी फसल भी बारिश से बर्बाद होने की आशंका है। वहीं मंडी पहुंचे किसानों का अनाज पर भी भीगने का खतरा है।
- यह भी पढ़ें : Today Petrol Diesel Rate : एमपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमते जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।