Today Petrol Diesel Rate : भारतीय तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार के रेट्स को ध्यान में रखकर प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today ) अपडेट करती हैं। पेट्रोल और डीजल की रीटेल कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में अलग-अलग वैट की दरें जोड़े जाने के बाद तय होती हैं। आइए जानते है आज के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट…
Today Petrol Diesel Rate : एमपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमते जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
घट गए इन शहरों में दाम
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज गिरावट भी देखने को मिली है। इस लिस्ट में बालाघाट, बैतूल, भोपाल, गुना, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, राजगढ़, सीहोर, सिवनी, सीधी, उज्जैन और उमरिया भी शामिल है।
पेट्रोल के दाम
एक लीटर पेट्रोल की कीमत भोपाल में 106.29 रुपए, ग्वालियर में 107.04 रुपए, इंदौर में 106.50 रुपए, जबलपुर में 106.28 रुपए, 107.60 रुपए, धार में 108.21 रुपए, रीवा में 109.20 और उज्जैन में 106.98 रुपए है।
डीजल की कीमत
एक लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 91.68 रुपए, देवास में 92.90 रुपए, धार में 92.45 रुपए ग्वालियर में 92.37 इंदौर में 91.90 रुपए, जबलपुर में 91.70 रुपए, रीवा में 94.36 रुपए और उज्जैन में 92.32 रुपए है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Today Petrol Diesel Rate)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है।
- यह भी पढ़ें : Imli Ke Chamatkarik Fayde: इमली खाने के होते हैं कई जबरदस्त फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।