Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Baitul) में अब 7 मई को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) होंगे। दरअसल यहां 26 अप्रैल को चुनाव होने थे। लेकिन यहां से चुनाव लड़ रहे BSP प्रत्याशी की मृत्यु हो गई थी। जिसके कारण चुनाव टालने पड़े थे और अब चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है कि यहां 7 मई को चुनाव कराए जाएंगे।
Lok Sabha Election 2024: बैतूल में नई चुनाव तारीखों का ऐलान, अब इस दिन होगा मतदान
12 अप्रैल को यानी कल इस चुनाव के लिए नए सिरे से अधिसूचना जारी की जाएगी। बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल कर सकता है। 20 अप्रैल को इस नामाकंन की स्क्रूटनी की जाएगी। 22 अप्रैल तक बसपा का प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है। 07 मई को बैतूल सीट पर मतदान होगा और 04 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
- यह भी पढ़ें : MP Today Weather Update: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का रेड अलर्ट
चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का निधन
बैतूल लोकसभा सीट की बात की जाए तो इस सीट से कांग्रेस ने रामू टेकाम को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर दुर्गादास उईके पर भरोसा जताया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने अशोक भलावी को टिकट दिया था। चुनाव से पहले लोकसभा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
- यह भी पढ़ें : Today Petrol Diesel Rate : एमपी में पेट्रोल-डीजल की नई कीमते जारी, जानें अपने शहर के ताजा रेट
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।