skip to content

Hanuman Jayanti Upay : इन चमत्‍कारिक उपायों को करने से संकट और कष्टों से मिलेगी मुक्ति, हर मनोकामना होगी पूरी

Published on:

Hanuman Jayanti Upay : इन चमत्‍कारिक उपायों को करने से संकट और कष्टों से मिलेगी मुक्ति, हर मनोकामना होगी पूरी

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Hanuman Jayanti Upay : हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। वह श्री राम के परम भक्त हैं। सप्ताह के मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन सभी भक्त विधि विधान से उनकी पूजा करते हैं। हनुमान जी व्यक्ति के सभी दुख, दर्द हर लेते हैं। इसलिए उन्हें संकटमोचन के नाम से भी जाना जाता है।

बता दें, भगवान हनुमान का जन्म चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी रामनवमी के ठीक छह दिन बाद हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दौरान कुछ खास उपायों को करने से जीवन से संकट टल जाते है और सभी परेशानियां हल होने लगती हैं। आइए जानते है विशेष उपाय…

Hanuman Jayanti Upay : इन चमत्‍कारिक उपायों को करने से संकट और कष्टों से मिलेगी मुक्ति, हर मनोकामना होगी पूरी

हनुमान जंयती शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 3 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी और इस तिथि का समापन 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा। ऐसे में हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा।

हनुमान जन्मोत्सव के दिन करें ये विशेष उपाय (Hanuman Jayanti Upay)

नौकरी में आ रही बाधाओं के लिए

हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को केवड़ा का इत्र गुलाब के फूल में डालकर अर्पित करें। इससे वह जल्द प्रसन्न होते हैं। नौकरी में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती है।

संकटों को दूर करने के लिए

इस दौरान बजरंगबली को सिंदूर, मीठे पान की बीड़ा और चोला अर्पित करें। इसके बाद अपने माथे पर भी सिंदूर लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से इंसान को सभी संकटों से छुटकारा मिलता है।

मनोकामना पूर्ति के लिए

जीवन में आ रही किसी भी समस्या को दूर करने के लिए या फिर अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए आपको 11 पीपल के पत्तों पर जय श्री राम लिखकर किसी हनुमान मंदिर में रखकर आ जाना चाहिए। याद रखें कि इन पत्तों को हनुमान जी के पैरों में न रखें। ये उपाय करके आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं, साथ ही जिस समस्या के कारण आप परेशान हैं वो भी दूर हो सकती है।

आर्थिक संपन्नता के लिए

आर्थिक संपन्नता के लिए हनुमान जयंती के दिन एक सफेद कागज पर सिंदूर से स्वास्तिक बनाकर इसे पहले हनुमानजी को अर्पित करें और उसके बाद इसे अपनी तिजोरी में रख दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। धर्म/अध्‍यात्‍म (Religion/Spirituality) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment