skip to content

Betul News In Hindi: मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया फल वितरण

By Ankit

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News In Hindi: मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर किया फल वितरणBetul News In Hindi:(बैतूल)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर किराड़ महासभा के द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया। नर ही नारायण सेवा कार्य के तहत मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य जीवन और उन्नत मप्र के उद्देश्य को साकार करने की भावना से यह पुनित कार्य किया गया। साथ ही जन्म दिन के अवसर पर संस्कारवान समाज एवं नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प भी लिया गया।

महासभा के सदस्यों ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के जन्मदिन और अन्य खुशीयों के पलों को यादगार बनाने के लिए इस तरह के सेवा कार्य किए जाते हैं।  महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला मंडल जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, सेवाराम हारोड़े, प्रेमलाल सूर्यवंशी, मनोहर लिल्लोरे, रामदास हारोड़े, शंकर बनखेड़े, रमेश गढ़ेकर, डॉ.बालाराम झाड़े, प्रेमचंद मायवाड़, कृष्णा हारोड़े, मन्सु चौरे, संतोष धाकड़ सहित आस-पास के गांव से स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।

Leave a Comment