Betul News In Hindi:(बैतूल)। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर किराड़ महासभा के द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को फल वितरण किया। नर ही नारायण सेवा कार्य के तहत मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य जीवन और उन्नत मप्र के उद्देश्य को साकार करने की भावना से यह पुनित कार्य किया गया। साथ ही जन्म दिन के अवसर पर संस्कारवान समाज एवं नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प भी लिया गया।
महासभा के सदस्यों ने बताया कि समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के जन्मदिन और अन्य खुशीयों के पलों को यादगार बनाने के लिए इस तरह के सेवा कार्य किए जाते हैं। महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला मंडल जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, सेवाराम हारोड़े, प्रेमलाल सूर्यवंशी, मनोहर लिल्लोरे, रामदास हारोड़े, शंकर बनखेड़े, रमेश गढ़ेकर, डॉ.बालाराम झाड़े, प्रेमचंद मायवाड़, कृष्णा हारोड़े, मन्सु चौरे, संतोष धाकड़ सहित आस-पास के गांव से स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
- Also Read: Betul News In Hindi: नासिर-जुनैद जघन्य हत्याकाण्ड के आरोपियों के विरूद्ध फांसी देने की मांग
- Also Read: Betul News Today: राजेश साहू संभाग अध्यक्ष बने वीबीपी की बैठक संपन्न
- Also Read: Betul News: कांग्रेस जनों ने नवनियुक्त बैतूल जिला प्रभारी का किया सम्मान