लाइफस्‍टाइल

Smartphone Charging Tips : सावधान! फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, नहीं तो फट सकता है आपका फोन, इन बातों का रखें ध्यान

Smartphone Charging Tips: Be careful! Do not make this mistake while charging your phone, otherwise your phone may explode, keep these things in mind

Join WhatsApp group

Smartphone Charging Tips : आजकल बहुत कम ऐसे लोग होंगे, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते होंगे। ऐसे स्मार्टफोन रखने वाले यूजर्स के सामने आमतौर पर एक समस्या आती है कि चार्जिंग के दौरान उनका फोन गर्म हो जाता है। मोबाइल चार्जिंग के दौरान यदि डिवाइस कुछ गर्म होता है तो यह एक सामान्य बात है, लेकिन ये बहुत अधिक गर्म होता है, इसको बिल्कुल भी अनदेखा नहीं करना चाहिए। इस दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

Smartphone Charging Tips : सावधान! फोन चार्ज करते वक्त ना करें ये गलती, नहीं तो फट सकता है आपका फोन, इन बातों का रखें ध्यान

चार्ज करते वक्त भूल से भी ना करें फोन इस्तेमाल

अक्सर लोग फोन को चार्ज पर लगाने के बाद फोन को इस्तेमाल करने लगते हैं, कई बार हम फोन को चार्ज पर लगाने के बाद मोबाइल में वीडियो देखने लगते हैं या फिर गेमिंग करने लगते हैं लेकिन ऐसा करने से फोन की बैटरी में ज्यादा हीट जेनरेट हो सकती है जो ना केवल आपके फोन को ब्लॉस्ट कर सकती है बल्कि आपको भी नुकसान पहुंच सकता है।

असली चार्जर का इस्तेमाल करें

हमेशा असली और फोन को सपोर्ट करने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें। मार्केट से कोई भी चार्जर खरीदकर उसका इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है।

बैटरी का डैमेज होना

एक्सपर्ट के अनुसार, फोन की बैटरी फटने का ये भी एक कारण है। कई बार हमारा फोन गिरता है तो इससे बैटरी खराब हो जाती है। इससे मोबाइल में शॉर्ट सर्किट और ओवरहीटिंग जैसी समस्या आने लगती है। इसके अलावा बैटरी फूलने भी लगती है। कुछ समय बाद वह फट सकती है। इसलिए फोन के बैक पर ध्यान दें।

रातभर फोन चार्ज के लिए छोड़ देना

कुछ लोग अपने फोन की बैटरी को चार्ज करने के लिए रात का वक्त अच्छा समझते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि पूरी रातभर बैटरी को चार्ज करने से दिनभर की टेंशन फ्री हो जाएगी। लेकिन आपकी यह काफी बड़ी गलती हो सकती है। दरअसल, फोन को ओवरचार्ज करने से आपके फोन की बैटरी धीरे-धीरे डैमेज हो जाती है। ऐसे में न सिर्फ बैटरी को नुकसान पहुंचता है, बल्कि मोबाइल के अन्य पार्ट्स को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए फोन को कभी भी रात के समय चार्ज पर लगाकर न छोड़ें।

वीडियो शूट करना (Smartphone Charging Tips)

फोन से ज्यादा वीडियो शूट करना भी भारी पड़ सकता है। इसका असर भी आपके फोन के प्रोसेसर पर देखने को मिलता है। कई बार तो देखा जाता है कि लगातार फोन से वीडियो शूट करने से ये गर्म होना शुरू कर देता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप जब भी इसे शूट करें तो स्मार्टफोन को थोड़ा रेस्ट भी साथ में दें। वीडियो शूट करने पर सबसे ज्यादा असर स्मार्टफोन के मदरबोर्ड पर होता है। इसलिए आपको हमेशा इसका ध्यान रखना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बॉलीवुड/मनोरंजन (Bollywood) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker