Khandwa News: खंडवा में एक चलती यात्री बस में आग लग गई। हादसा बैतूल-खंडवा रोड पर रजूर गांव के पास देर रात 11 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि बाइक से टक्कर के बाद बस में आग लगी। ये बस इंदौर से चलकर खंडवा के रोशनी गांव आ रही थी।
बस जलकर पूरी तरह खाक हो गई। अच्छी बात ये रही कि वक्त रहते सभी यात्री बस से उतर चुके थे। हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
Khandwa News: बाइक से टक्कर के बाद यात्री बस में आग, हादसे में एक की मौत
बस में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थी। जिसके बाद आग बुझाने तक हाईवे पर यातायात रोक दिया गया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
- यह भी पढ़ें : MP Crime News: नौकर नाबालिग भाई के साथ डॉक्टर से की 50 लाख की लूट, सबूत मिटाने सीसीटीवी का DVR भी ले गए
- यह भी पढ़ें : Imli Ke Chamatkarik Fayde: इमली खाने के होते हैं कई जबरदस्त फायदे, जानकर हो जाएंगे हैरान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। मध्यप्रदेश (MP Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।