skip to content

Betul News: थ्रेसर से हुआ एक और हादसा, गेहूं की बालियां डालते समय युवक का हाथ का पंजा कटा

By Ankit

Published on:

Betul News: थ्रेसर से हुआ एक और हादसा, गेहूं की बालियां डालते समय युवक का हाथ का पंजा कटा

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul News: जिले में गेहूं कटाई के बाद थ्रेसर करने का काम किसानों द्वारा किया जा रहा है। थ्रेसर करते समय लापरवाही बरतने पर लोग इसकी चपेट में भी आ रहे है। दामजीपुरा इलाके में शनिवार रात को थ्रेसर करते समय एक मजदूर के हाथ का पंजा कट गया। मजदूर मशीन में गेहूं की बालियां डाल रहा था।

इस दौरान उसका बाएं हाथ का पंजा मशीन में जाने से पंजा कट गया। एक पखवाड़े में थ्रेसर मशीन पर काम करते समय एक मजदूर की मौत हो गई है, वहीं दूसरा का पेट फट गया था। दामजीपुरा में महाराष्ट्र के कुंड निवासी प्रकाश पिता सोमा पंद्राम (32) अपने साथियों के साथ थ्रेसर मशीन लेकर आया था। वह किसानों के खेत में थ्रेसर करने का काम कर रहा था।

Betul News: थ्रेसर से हुआ एक और हादसा, गेहूं की बालियां डालते समय युवक का हाथ का पंजा कटा

रात 11 बजे थ्रेसर मशीन में गेहूं की बालियां निकालने के दौरान उसके बाएं हाथ का पंजा मशीन में चला गया, जिससे उसका पंजा कट गया। घायल प्रकाश को पहले भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment