Bargad Ke Ped Ke Upay: हिंदू धर्म में बरगद के पेड़ का विशेष महत्व माना जाता है। पौराणिक समय से ही इस पेड़ को बहुत ही पूजनीय माना जाता है। इस पेड़ को अक्षयवट भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस वृक्ष में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु, महेश विराजते हैं। बरगद के पेड़ को बहुत ही पवित्र और दैव शक्तियों वाला माना जाता है। कुछ खास व्रत- त्योहारों में बरगद के पेड़ की पूजा भी की जाती है।
ज्योतिष शास्त्र में बरगद के पेड़ से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनका इस्तेमाल कर आप अपना भाग्य भी चमका सकते हैं। इस पेड़ से जुड़े कुछ खास उपाय नौकरी और धन की समस्या को भी दूर करते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
Bargad Ke Ped Ke Upay: नौकरी-व्यापार में चाहते हैं तरक्की, तो करें यह बरगद के पेड़ के चमत्कारी उपाय, होगा हर समस्या का समाधान
- यह भी पढ़ें : Time Traveling: अद्भुत चमत्कार! बॉर्डर पार करते ही लड़की 2024 से सीधे 2081 में पहुंची, देख आप भी चौंक जाएंगे
सुख समृद्धि का उपाय
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि का वास रहे। आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े तो आपको बरगद के पेड़ के नीचे कपूर के साथ लौंग जलाना चाहिए। ऐसा करने से घर में हमेशा शांति और समृद्धि बनी रहती है।
नौकरी-व्यापार के लिए
यदि आपको नौकरी या व्यापार में लगातार घाटा हो रहा है और आप आर्थिक बोझ से दबते जा रहे हैं, तो ऐसे में मंगलवार या शनिवार के दिन वट वृक्ष पर हल्दी और केसर चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की प्राप्त होती है। साथ ही आने वाली मुसीबतें भी टलती हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए
यदि आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, तो रविवार के दिन बरगद के पत्ते पर अपनी मनोकामना लिखें और इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी।
मजबूत आर्थिक स्थिति (Bargad Ke Ped Ke Upay)
अपने जीवन में हर व्यक्ति मजबूत है आर्थिक स्थिति चाहता है। अगर व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कमजोर होती है तो वह कहीं घर की परेशानियों का सामना करता है। अगर आप भी धन की कमी का सामना कर रहे हैं तो आपके घर के मंदिर में या फिर तिजोरी में बरगद का पत्ता रख देना चाहिए। ऐसा करने से देखते ही देखते आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने लगेगी।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: बबली- मेरे पापा तो बहुत ही डरपोक किस्म के इन्सान हैं, जब भी…
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad Video: आम बेचने के लिए बच्चे ने किया जबरदस्त जुगाड़, एक्टिंग देख लोग बोले- बॉलीवुड में चले जाओ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।