लोकल समाचार

Betul News: नगर के मध्य से गुजरने वाला मुख्य मार्ग बना पार्किंग स्थल ,हर घंटे लगता है जाम, पैदल चलना हुआ मुहाल

Betul News: The main road passing through the center of the city becomes a parking lot, there is jam every hour, walking becomes difficult.

Join WhatsApp group

Betul News: (मुलताई) नगर के मध्य व्यापारिक क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क पर घंटो पार्किंग किए जाने वाले चार पहिया वाहन नगर वासियों के लिए गंभीर संकट का विषय बनते जा रहे हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वहीं हर घंटे जाम लग रहा है और यह सिलसिला बे रोक-टोक चल रहा है। ताप्ती के प्रथम पुलिया से लेकर नाका नंबर एक तक और फव्वारा चौक से स्टेशन चौक तक नगर का मुख्य मार्ग पार्किंग स्थल बनकर रह गया है।

एक तो अतिक्रमण और दूसरी ओर दो पहिया चार पहिया वाहन पार्किंग और प्रतिबंध के बावजूद मुख्य मार्ग से गुजरते भारी वाहन प्रशासनिक व्यवस्था को मुंह चिडाते प्रतीत होते हैं। प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर की यातायात व्यवस्था चौपट होकर रह गई है जिसका प्रभाव आम नागरिक को सहित व्यापारियों के व्यवसाय पर भी बढ़ रहा है।

Betul News: नगर के मध्य से गुजरने वाला मुख्य मार्ग बना पार्किंग स्थल ,हर घंटे लगता है जाम, पैदल चलना हुआ मुहाल

बुक स्टोर व्यापारी वासु जोशी बताते हैं कि एक तो मार्ग की चौड़ाई कम है और दोनों और चार पहिया वाहन खड़े कर दिए जाते हैं और घंटो बगैर रोक-टोक खड़े रहते हैं और ऐसे में जब भी कोई यात्री बस या बड़े वाहन मार्ग से गुजरता है जाम लग जाता है लोगों का पैदल चलना मुहाल हो जाता है और खड़ी गाड़ी में ड्राइवर नहीं होते अब किसे बोले ऐसा कोई नंबर भी नहीं है के अधिकारियों को इसकी सूचना दे सके।

उल्लेखनीय है कि थाने मे शांति समिति की बैठक होती है बिगड़ी यातायात व्यवस्था और मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या का मुद्दा उठता है किंतु बैठक के बाद ना तो प्रशासन ने कभी इस समस्या को गंभीरता से लिया और ना ही बैठक में समस्या उठाने वाले लोग ही बैठक से आने के बाद यह बात याद रख पाते हैं जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ता है।

जिस तरह से नगर के मध्य की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है और जाम लग रहे हैं कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है और तब शायद प्रशासन की भी आंख खुलेगी और जन प्रतिनिधि और नागरिक यह कहकर चिल्लाते नजर आएंगे कि हमने पहले कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker