फाइनेंस

Get Home Loan Easily: आसानी से मिलेगा होम लोन, बस अपनाएं यह ट्रिक, नहीं लगेगा ज्यादा ब्याज

Get Home Loan Easily: You will get home loan easily, just follow this trick, you will not have to pay much interest.

Join WhatsApp group

Get Home Loan Easily: भारत में होम लोन का चलन तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन मध्यवर्गीय आय वाले लोगों को होम लोन लेने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिससे आपको लोन लेने में सहूलियत होगी और आसानी से लोन भी मिल जाएगा साथ ही ब्याज दरे भी कम होगी। यदि आप भी आसानी से होम लोन लेना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Home Loan में समस्या तो अपनाएं ये तरीके

आपको पता होना चाहिए कि जब भी आप लोन लेते हैं तो सबसे पहले बैंक के जरिए आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है या फिर आपने कोई ले रखा है और आप समय-समय पर उसकी ईएमआई और किस्त का पेमेंट कर रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है। बेहतर क्रेडिट स्कोर के होने पर आपको काफी आसानी से और कम ब्याज दर पर होम लोन मिलता है।

Get Home Loan Easily: आसानी से मिलेगा होम लोन, बस अपनाएं यह ट्रिक, नहीं लगेगा ज्यादा ब्याज

अपने डाउन पेमेंट की रकम

विशेषज्ञों के जरिए दी जाने वाली सलाह के अनुसार, यदि आप 60 लाख का घर खरीद रहे हैं तो आपको कम से कम 6 से लेकर 12 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके लोन की रकम कम हो जाती है और उस पर लगने वाला ब्याज भी कम हो जाता है

तो ज्यादा डाउन पेमेंट रकम देने से एक तो आप ब्याज के तौर पर एक्स्ट्रा पैसे देने से बच जाते हैं और दूसरी ओर आसानी से लोन भी मिल जाता है। इसलिए जितना हो सके, उतना अधिक भुगतान करके आप होम लोन ले सकते हैं।

आसानी से मिलता है लॉन्ग टर्म लोन

अगर आपको होम लोन लेने में समस्या आ रही है तो, आप इस पर लॉन्ग टर्म की EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे बैंक को ज्यादा ब्याज मिलता है और वह आपको आसानी से लोन दे सकता है। ज्यादा अवधि का होम लोन लेने से आपको महीने की किस्त भी काफी कम जमा करनी होती है।

इस पर बैंक के जरिए शानदार ब्याज भी चार्ज किया जाता है। इसलिए आपको लोन लेते समय ये भी ध्यान देना है कि उसमें प्रीपेमेंट का ऑप्शन हो। जिससे यि आपके पास बाद में पैसे आते हैं, तो आप एक बार में लोन चुका कर एक्स्ट्रा ब्याज से बच सकते हैं।

जरूर भरें आइटीआर

देश में कई लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरने से परहेज करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। यदि कभी लोन लेना पड़े तो सबसे पहले जो मांगे जाने वाला दस्तावेज है तो वह है आइटीआर। यदि आप आइटीआर भरते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा, साथ ही आपकी ब्याज दर भी काम हो जाती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। फाइनेंस (Finance) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker