Favorite Teacher Essay: नर्सरी से लेकर कॉलेज तक बहुत पढ़ाई करनी पड़ती है। पढ़ाई करवाते हैं शिक्षक। शिक्षकों में कई ऐसे होते हैं जो जिंदगी भर याद रह जाते हैं। बचपन में स्कूलों में तमाम टॉपिक पर निबंध लिखवाएं जाते हैं। ‘सबसे प्रिय अध्यापक/अध्यापिका’ पर भी निबंध लिखने को कहा जाता है।
ऐसे ही एक निबंध का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें स्टूडेंट की आंसर शीट को देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे। आंसर शीट के वायरल होने के पीछे की वजह है स्टूडेंट द्वारा लिखा गया निबंध, जो कि टीचर के ऊपर लिखा गया है। आप भी जरूर देखें एक बार…
Favorite Teacher Essay: आई लव यू मैम… स्टूडेंट ने teacher पर लिखा कुछ ऐसा निबंध, लोग बोले – काश हमें भी ऐसी टीचर मिल जातीं
देखें वीडियो
Class 6th student ❣️
जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं 😌💞~भूमि pic.twitter.com/BeEI3NBgDE
— भूमिका राजपूत 🇮🇳 (@Rajputbhumi157) April 8, 2024
जब अपना मूड ठीक करना होता है…
यह आंसर शीट X प्लेटफॉर्म पर @Rajputbhumi157 ने पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा – क्लास 6th स्टूडेंट। जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं…। कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया रखते हुए कमेंट भी किए हैं। एक शख्स ने लिखा – जब एक यूजर ने छात्र का नाम बताया, तो उन्होंने लिखा- अंशिका यादव। कई यूजर्स ने स्टूडेंट और टीचर की तारीफ की और लिखा – बच्चे मन के सच्चे। जबकि एक यूजर ने मौज में लिखा- ज्यादा नंबर पाने के तरीके हैं।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi: सोहन: अपना सिर पानी में डुबो कर खड़ा था, रमेश: अरे….
- यह भी पढ़ें : Karj Mukti Ke Upay : कर्ज से पाना चाहते हैं मुक्ति, तो करें यह अचूक उपाय, जल्द ही बन जाएंगे धनवान
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।