Betul Accident News: बैतूल जिले के मासोद-आठनेर रोड पर मंगलवार तड़के एक बोलेरो वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसा शिरडी गांव के पास हुआ जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीसरा युवक घायल हो गया। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को सांवरी निवासी अतुल पिता शिवराम बुआडे़ (24) अपने दोस्त आकाश माथनकर के साथ आठनेर से मासोद जा रहे थे। उनके साथ बैतूल निवासी एक अन्य युवक भी था।
इस दौरान रात करीब 3 बजे शिरडी गांव के पास उनका वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे के बाद अतुल और आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बैतूल निवासी युवक घायल हो गया। सांवरी और बांड्या बघौली निवासी युवकों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।
- यह भी पढ़ें : MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग
बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल (Betul Accident News)
मुलताई – पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम दुनावा में एक बाइक चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथ बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। दोनो को तत्काल मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया गया।
जहा डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति का उपचार किया गया। बताया जा रहा है की काठी निवासी बाबू बुआड़े उम्र 55 वर्ष बाइक से अपने घर की ओर काठी जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से भाग गया। टक्कर के चलते बाबू की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है। मुलताई अस्पताल में मृतक बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौप दिया गया है।