Majedar Jokes: आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में हर कोई हंसना भूल ही गया है, लेकिन हंसी-मजाक से जीवन में सकारात्मक (Positive) आती है और मन भी हमेशा प्रसन्न रहता है। हमेशा हंसी मजाक करना चाहिए जिससे आप तनाव मुक्त (stress free) और हरदम मुस्कुराते (smiling) हुए ही रहेंगे। इस तनाव भरी जिंदगी में हंसना बेहद ही जरूरी है। आज हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (funny jokes) लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुक पाएंगी।
हंसने के कई सारे फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुशमिजाज हो जाता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है। अगर आप अपना मूड (Mood)और माइंड फ्रेश (mind fresh) करना चाहते हैं तो चलिए फिर पढ़ते हैं इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Chutkule) को, जिसे पढ़कर हंसी कंट्रोल (Hindi Jokes) नहीं कर पाएंगे…
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: हरा भरा है मेरा अंग, रहता हूं डिब्बी में बंद, डिब्बी खोलना सरल है काम, बताओ क्या है मेरा नाम?
पढ़े मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है (Majedar Jokes)
सास ने अपनी नई बहू को बुलाया और कहा-
बहू आज तुम्हारा इस घर में पहला दिन है,
तो जाओ रसोई में जाकर सबके लिए कुछ बना लो
बहू ने सास से पूछा- क्या बनाऊ मम्मी जी?
सास- जो तुम्हे सबसे ज्यादा पसंद हो वो बना लाओ
बहू किचन में गयी और कुछ देर बाद आवाज लगाई
मम्मी जी आप लोग सोडा मिला कर लेते हैं या पानी से
सास बेहोश…..
- यह भी पढ़ें : MP Board 5th, 8th Result 2024 : आज जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बॉस ने जोक सुनाया तो पूरी टीम हंसने लगी,
बस एक लड़का नहीं हंसा…
बॉस ने पूछा- क्या तुम्हें मेरा जोक समझ नहीं आया?
लड़का- सर, मेरा सलेक्शन दूसरी कंपनी में हो गया है…
सास ने फ्रिज खोला तो गुस्से में बहू को आवाज लगाई
बहू- ये मंदिर का घंटी फ्रिज में क्यों है,
पागल हो गई है क्या
बहू- मांजी आपने ही तो कहा था कि
आटा गूंथने के बाद एक घंटा फ्रिज में रखना…
- यह भी पढ़ें : PM kisan 17th Installment: किसानों के लिए अच्छी खबर, इस दिन खाते में आएगी 17वीं किस्त, ऐसे करें चेक
गोलू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह.
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.
गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…
- यह भी पढ़ें : UPI Payments Without Internet: बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट, बस करना होगा ये काम
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास।
सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
हिंदी में बताओ।
लड़की- नेत्र नेत्र चाय।
सास- क्या मतलब?
लड़की- आई आई टी।
सास कोमा में है।
- यह भी पढ़ें : Foods for Healthy Bones: गर्मी में जरूर खाएं ये चीजें, हड्डियां होंगी लोहे सी मजबूत, आज से ही डाइट में करें शामिल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। जोक्स/चुटकुले (Jokes) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।