Betul News (बैतूल) : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने गुरूवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. गंज स्थित जयवंती हॉक्सर शासकीय पीजी महाविद्यालय स्थित मतगणना केन्द्र पर कलेक्टर श्री बैंस ने मीडिया सेंटर और मतगणना स्थल (Betul News) पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सीएमओ नगर पालिका ओमपाल सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
- खबर ये भी है : Bike Stunt Video : लड़कियों के साथ बाइक पर किया खतरनाक स्टंट, देख लोगों की रूह कांप गई, देखें वीडियो
श्री बैंस प्रात: 9 बजे मतगणना केंद्र पहुंचे. मतगणना स्थल पर मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया. पत्रकारों की बैठक एवं समाचार संप्रेषण के लिए आवश्यक उपकरण की व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर में कंप्यूटर, टेलीविजन, वाईफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
इसके बाद श्री बैंस ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल के प्रत्येक कक्ष का विधानसभा वार निरीक्षण किया. कक्षा में एक-एक टेबल पर तीन-तीन व्यक्ति एक एक ईवीएम मशीन गणना (Betul News) करेंगे. इन तीनों में से एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर होंगे.सीईओ अक्षत जैन ने बताया कि 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था में जवान तैनात हैं.