Betul Crime News: मानसिक कमजोर युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को आठनेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 21 अप्रैल को इस करतूत को अंजाम दिया था।
कल सोमवार आठनेर थाना इलाके में महिला ने अपनी 24 वर्षीय एक मानसिक कमजोर लकड़ी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की थी की। उसकी बेटी मानसिक कमजोर है। जो 21 तारीख को महुआ बिनने खेत के तरफ गई थी। यहां बालिका की मानसिक कमजोरी का फायदा उठाकर गांव के सूरत सुरेश सिलुकर ने बालिका का खेत के पास एक नाले में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
Betul Crime News: 24 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, मानसिक स्थिति से थी कमजोर, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना को युवती के छोटी बहन ने देखा था।जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने इस मामले में धारा 366,376,376(1) IPC 92(घ) दिव्यागजन अधिकार अधिनियम 2016 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया।
थाना प्रभारी आठनेर सरविन्द धुर्वे ने टीम गठित कर आरोपी सूरत सिलुकर पिता श्यामराव सिलुकर जाति कोरकू (46) की तलाश पतारसी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes: सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है? हिंदी में बताओ, लड़की- नेत्र नेत्र चाय। सास- क्या मतलब…
- यह भी पढ़ें : Foods for Healthy Bones: गर्मी में जरूर खाएं ये चीजें, हड्डियां होंगी लोहे सी मजबूत, आज से ही डाइट में करें शामिल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।