LPG Price Cut: लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने लोगों को सस्ते एलपीजी सिलेंडर का तोहफा दिया है। दरअसल, सरकारी तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आज (1 अप्रैल) को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी। सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।
इससे पहले पिछले महीने भी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम कम किए थे। हालांकि इस महीने 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम किए गए हैं। जबकि पिछले महीने 14 किग्रा वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी।
LPG Price Cut: खुशखबरी, चुनाव से पहले एलपीजी सिलेंडर हुआ इतना सस्ता, जानें कितनी हुई कटौती
- यह भी पढ़ें : Train Viral Video: खचाखच भरी थी ट्रेन, शख्स टॉयलेट जाने के लिए बना स्पाइडर मैन, वीडियो वायरल
महानगरों में सिलेंडर के नए रेट
आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से अब 1764.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 1795 रुपये का मकल रहा था। कोलकाता में यह अब 1911 रुपये की जगह 1879.00 रुपये में मिलेगा। मुंबई में अब यह 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी घटाए गए थे
बता दें कि पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया था। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। 6 महीने में दूसरी बार सिलेंडर के दामों में कटौती हुई थी। पिछले साल राखी पर 200 रुपये कम किए गए थे। इसके बाद महिला दिवस पर 100 रुपये कम करने का ऐलान हुआ था। अब 14 किलो का सिलेंडर देशभर में करीब 800 रुपये में मिल रहा है।
Source – Internet
- यह भी पढ़ें : New Rules 2024: देश में हुए बड़े बदलाव, LPG, दवा से लेकर कई नए नियम लागू, जानें बदलाव से आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।