ट्रेंडिंग

Train Viral Video: खचाखच भरी थी ट्रेन, शख्स टॉयलेट जाने के लिए बना स्पाइडर मैन, वीडियो वायरल

Train Viral Video: The train was packed, a man became Spider-Man to go to the toilet, video went viral

Join WhatsApp group

Train Viral Video: भारत में ज्यादातर लोग रेल से यात्रा करते हैं भारतीय रेल को लाइफ लाइन कहा जाता है आज कल ट्रेन में सफर करना किसी से चुनौती से कम नहीं है। ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि सफर करने में लोगों का बुरा हाल हो जाता है।

भीड़ की वजह से लोगों को ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं, जिनके बारे में कभी कोई सोचा भी नहीं होता है भीड़ की वजह से ट्रेन में टॉयलेट तक पहुंचना और वहां से वापस आना एक चुनौती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इसी तरह का वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें टॉयलेट तक पहुंचने के लिए व्यक्ति को स्पाइडर मैन बनना पड़ा है।

Train Viral Video: खचाखच भरी थी ट्रेन, शख्स टॉयलेट जाने के लिए बना स्पाइडर मैन, वीडियो वायरल

देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Logkyakahenge (@log.kya.kahenge)

शख्स बना स्पाइडर मैन

सोयाल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख कि एक यात्री को प्रभावशाली कलाबाजी के साथ अपना संतुलन बनाए रखते हुए, कुशलता से भरी सीटों की लाइनों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। इंस्टाग्राम यूजर ने यह नजारा अपने मोबाइल के द्वारा कैद कर लिया, जिसमें शख्स को साथी यात्रियों के सिर के ऊपर छोटी जगह पर तेजी के साथ लेकिन सावधानी से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है।

उसके और उसकी मंजिल के बीच बैठे हुए लोगों की एक अंतहीन कतार के साथ, शख्स अपने रास्ते पर चलने के लिए किसी भी उपलब्ध सतह का उपयोग करते हुए आगे बढ़ता जा रहा है। रास्ते में, फुर्तीले शख्स का सामना टिकट वाले और बिना टिकट वाले दोनों यात्रियों से होता है, जो उसके स्टंट को देखकर हैरान हो रहे थे। शख्स की हरकतों ने लोगों को स्पाइडर मैन की याद दिला दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। ट्रेडिंग/वायरल वीडियो (Trading/Viral Video) खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker