Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश में पहले फेज के लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश से मोहन यादव, उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी और राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा को भी यूपी में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारों की लिस्ट निर्वाचन आयोग को सौंपी थी। जिसे मंजूरी मिल गई है। इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीसरे नंबर पर राजनाथ सिंह चौथे नंबर पर अमित शाह और पांचवें नंबर सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम और तीन राज्यों के सीएम का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, बेबी रानी मौर्य, भूपेंद्र चौधरी और स्वतंत्र देव सिंह समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता भी यूपी में स्टार प्रचार होंगे।
यहां देखें लिस्ट (Lok Sabha Election 2024)
Lok Sabha Elections 2024 | BJP releases star campaigners including PM Modi, Amit Shah, JP Nadda, Rajnath Singh and Yogi Adityanath for Uttarakhand. pic.twitter.com/plaGrouXmJ
— ANI (@ANI) March 27, 2024
मध्यप्रदेश में नरोत्तम मिश्रा भी स्टार प्रचारक
बीजेपी ने मध्यप्रदेश से जो स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें राज्य के पूर्व गृहमंत्री और विधानसभा चुनाव हार चुके नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य राज्यों के कई मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में बीजेपी की ओर स्टार प्रचारक बने हैं। मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भी स्टार प्रचारक हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही कांग्रेस से भाजपा में आए सुरेश पचौरी भी बीजेपी के स्टार प्रचारक के लिस्ट में शामिल हैं।
इनको भी रखा गया स्टार प्रचारक में (Lok Sabha Election 2024)
इसके साथ ही सैयद शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी, जैसे बिहार के वैसे भाजपा नेता भी शामिल हैं, जो कुछ दिन पहले तक किसी सदन के सदस्य थे, लेकिन अब वह वहां भी नहीं हैं या यूं कह लें कि अब वह कहीं नहीं हैं और कुछ भी नहीं हैं। इतना ही नहीं लोक सभा चुनाव में जिनका टिकट कट गया, वह भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं, जिसमें अश्विनी चौबे शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। देश और दुनिया (Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।