करियर

Interesting GK Questions: आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है! बताओ?

Interesting GK Questions: After all, which is that fruit which tastes sweet when raw and sour or bitter when ripe? Tell?

Join WhatsApp group

Interesting GK Questions: जनरल नॉलेज (General Knowledge) होना सभी के लिया बहुत जरूरी हैं। यदि आप किसी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो इसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत हैं। कई लोग नॉलेज (Knowledge) के लिए भी GK पढ़ते हैं। इससे जुड़े कई प्रश्न और उसके जवाब काफी मजेदार भी होते हैं। सभी प्रश्‍नों के उत्‍तर याद करना सभी के लिए लगभग असंभव है।

आज हम आपको बता रहे हैं उन खास प्रश्‍नों को उनके उत्‍तर के साथ जो प्रतियोगी परिक्षाओं से लेकर जॉब इंटरव्‍यू में ज्‍यादातर पूछे जाते हैं। अगर आपको इन प्रश्‍नों के उत्‍तर पता हैं तो आपकी मुश्‍किलें हल हो जाएंगी।

Interesting GK Questions: आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है! बताओ?

प्रश्‍न का उत्‍तर नीचे दिया गया है :-

Interesting Questions: चावल का मांड पीने से कौन-सी बीमारी तुरंत ठीक होती है?
Credit – Social Media

Interesting GK Questions: करेंट अफेयर्स 2024

  • प्रश्न. प्रत्येक वर्ष किस तिथि को ‘विश्व कार्यस्थल सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है?

उत्तर: 28 अप्रैल

  • प्रश्न. किसने बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान, बहरीन, मॉरीशस और श्रीलंका को 99 हजार मीट्रिक टन से अधिक प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी है?

उत्तर: केंद्र सरकार

  • प्रश्न. किसमें भारत की ‘ज्योति सुरेखा वेनम’, ‘अदिति गोपीचंद स्वामी’ और ‘प्रणीत कौर’ ने महिलाओं के फाइनल मुकाबले इटली को हराकर स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर: तीरंदाजी विश्‍व कप 2024

  • प्रश्न. किसको ‘कैंब्रिज शिक्षक पुरस्कार’के लिए नामित किया गया है?

उत्तर: केरल की जीना जस्टस

  • प्रश्न. किस भारतीय पैरा शूटर ने विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता है?

उत्तर: मोना अग्रवाल

  • प्रश्न. हाल ही में कहाँ के ‘मटाला राजपक्षे इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ के प्रबंधन की जिम्मेदारी एक भारतीय कंपनी को रूस की कंपनी के साथ संयुक्त रूप से सौंपी गई है?

उत्तर: श्रीलंका

  • प्रश्न. कहाँ में वैश्विक शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदर्शनी ‘गेटेक्‍स 2024’ का आयोजन किया गया है?

उत्तर: दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

  • प्रश्न. किस वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी को रसायन और पेट्रोकेमिकल्स विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है?

उत्तर: अनुराग चंद्रा

  • प्रश्न. किस पावरलिफ्टर को खेल उत्कृष्टता के लिए अमेरिकी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है?

उत्तर: गौरव शर्मा

  • प्रश्न. किस अभिनेता को माचो स्पोर्ट्स ने अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है?

उत्तर: सिद्धार्थ मल्होत्रा

Intresting GK Questions: यहां उत्‍तर देखें

उत्‍तर: दरअसल, अनानास ही वो एकमात्र ऐसा फल है, जो  कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। एजुकेशन (Sarkari Naukri News) की खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker