Betul Suicide News: शराब के लिए पत्नी ने पैसे नहीं दिए तो नाराज पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। घटना बोरदेही थाना इलाके के केहलपुर की है। मृतक के शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलेश पिता उमक धुर्वे (40) ग्राम केलपुर थाना बोरदेही शुक्रवार के दिन अपने घर में अपनी पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था। जिसमें पत्नी ने अपने पति को शराब के लिए पैसे नहीं दिए। जिसके बाद गुस्साए पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन युवक को गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके शव का शनिवार जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। मृतक मजदूरी का काम करता था।