Betul News: आठनेर (निखिल सोनी)। 24 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर मंडल आठनेर द्वारा मंडल के समस्त 11 शक्ति केन्द्रो पर शक्ति सम्मेलन आयोजित किये गये मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने ने मांडवी शक्ति केन्द्र के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय कार्य समिति प्रदेश कार्य समिति एवं जिला कार्य समिति के पश्चात मंडल कार्य समिति हुई
इसके पश्चात शक्ति केंद्र के कार्य समिति की बैठक आज नगर के सभी शक्ति केन्द्रो पर की जा रही है जिसमें जिला भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर हाल ही में हुए लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव मे कार्यकर्ताओ द्वारा ऐतिहासिक जीत दिलवा कर केन्द्र और राज्य मे भारी बहुमत से सरकार बनाई जिसके लिए बुथ अध्यक्ष एवं बुथ अभिकर्ताओ का श्रीफल एंव गमछा देकर सम्मान किया गया
Betul News: मांडवी में शक्ति केन्द्र पर कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: बैतूल जिले के मासोद-आठनेर रोड पर हादसा, बेकाबू होकर पलटी बोलेरो, 2 की मौत, एक अन्य घायल
तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमो की रुपरेखा तय की गई कार्यक्रम के दौरान पंचायत परिसर मे कार्यकर्ताओ द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपन किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष गोवर्धन राने,सचिन जोशी, नंदकिशोर बारपेटे, अभिनंदन अनघोरे,नीलम रायपुरे, जगदीश नरवरे मंसाराम जी राठौर रामदयाल हारोड़े, उमेश घोरसे पप्पू चौहान,कृष्णा सराटकर,दिनेश साकरे,सहित शक्ति केन्द्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे