skip to content

MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग

By Ankit

Published on:

MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

MP News: छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर खंडवा जा रही एक मालगाड़ी के वैगन में कल आग लग गई। धुआं उठता देख लोको पायलट ने गाड़ी रोककर घटना की जानकारी रेल प्रबंधन को दी। जिसके बाद इसकी आग बुझाई जा सकी। घटना बरबटपुर रेलवे स्टेशन की है। यह कोयले से भरी मालगाड़ी मंगलवार को जैसे ही बैतूल की ओर से इटारसी की तरफ रवाना हुई। बरबटपुर के पास इसकी एक वैगन में धुआं उठता दिखाई दिया।

लोको पायलट ने गाड़ी वही रोक दी और सूचना स्टेशन पर दी गई। जिसके बाद रेल प्रबंधन ने शाहपुर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड बुलवाकर इस वैगन से उठ रहे धुएं पर पानी डालकर इसे बुझाने की कोशिश की।इस दौरान घोड़ाडोंगरी से भी टीआरडी टीम मौके पर पहुंच गई थी। कड़ी मशक्कत के चलते मालगाड़ी को 3 घंटे स्टेशन पर ही रोक रखा गया।

MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग

MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग

 

यह आग मालगाड़ी की एक ही वैगन में लगी थी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, खदान से निकलने वाला कोयला वैगन में एक-दूसरे से रगड़ के बाद कई बार आग पकड़ लेता है। इसी से आग लगने, धुआं उठने जैसी घटनाएं होती है। फिलहाल मालगाड़ी को खंडवा के लिए रवाना कर दिया गया है।

Leave a Comment