skip to content

Betul Today News: एक पौधा लगा दें, मेरे जन्म-दिन पर आपकी ओर से यही शुभकामना :मुख्यमंत्री श्री चौहान

Published on:

Betul Today News: एक पौधा लगा दें, मेरे जन्म-दिन पर आपकी ओर से यही शुभकामना :मुख्यमंत्री श्री चौहान
source “social media”

Betul Today News: मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 5 मार्च को वे अपना जन्मदिन पूरे दिन कार्य कर मनाएंगे। जन-प्रतिनिधि और नागरिकों आदि से पुष्प-गुच्छ और अन्य तरह का स्वागत स्वीकार न कर पौध-रोपण से ही दिन की शुरूआत करेंगे। समय बहुत महत्वपूर्ण है, बधाईयाँ प्राप्त करने में समय व्यतीत नहीं करेंगे। रविवार को भोपाल में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लांचिंग का महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी हो रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उन्होंने जन-प्रतिनिधि कार्यकर्ता और आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि यदि वे मुझे स्नेह करते हैं, तो मेरी जन्म वर्षगाँठ पर एक पौधा अवश्य लगा दें। साथ ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता का कार्य भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण के बाद टीवी चेनल्स के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।