skip to content

Betul News : नए जनसेवा मित्र ने सीईओ से की भेंट

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul News : (बैतूल)। ब्लॉक प्रभात पट्टन में सीएम रिसर्च एसोसिएट (CM Research Associate) मनदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने प्रभातपट्टन के सीईओ एसएस मरकाम को पौधारोपण कर नव नियुक्त जनसेवा मित्रों का परिचय दिया और पुराने जनसेवा मित्र द्वारा विगत 6 महीने के किए गए उल्लेखनीय कार्यो के विषय में जानकारी दी। जिसमें विकास यात्रा डोर टू डोर सर्वे, लाडली बहना योजना, पायलट सर्वे, जनसेवा अभियान ग्राम सभाएं जैसे कार्यक्रम में जो सहभागिता की उसके बारे में जानकारी दें।

सीईओ एसएस मरकाम ने सभी जन सेवा मित्र को जमीनी स्तर से जुडक़र शासन के द्वारा मिलने वाली योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर श्री मरकाम ने कहा कि युवा समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करे विकास की गति में तेजी आना सुनिश्चित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र अजय सिंह राजपूत, राहुल कटारे, धीरज पटवारी, पूनम सहकारी, दिलासा लोखंडे, क्रांति सविता  देशमुख, सुमित सरोदे, प्रवीण साहू, दीपा देशमुख, पूनम बारमासे, साधना बनखेड़े, प्रशांत लोखंडे, अकलेश जगदेव, विपिन लघवे, रोशन कोकोड़े, अंकिता मसराम, सीमा साहू, मनीषा गावंडे, रवि भराड़े, हितेश कोलनकर, राकेश इरपाचे, भावना भालेकर और ब्लॉक समन्वयक कन्हैया अमरूते उपस्थित थे।

Leave a Comment