लोकल समाचार

Betul Samachar : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, पुरुष और महिला प्रतियोगिता में जेएच. महा विद्यालय रहा प्रथम

Betul Samachar : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, पुरुष और महिला प्रतियोगिता में जेएच. महा विद्यालय रहा प्रथम

Betul Samachar : (बैतूल)। म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में शा. कन्या उमावि ग्राउण्ड आठनेर में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विधानसभा बैतूल की महिला एवं पुरुष की 22 टीमें शामिल हुई। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि निलय डागा विधायक बैतूल एवं श्रीमती पूजा कुरील जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी बैतूल, प्रफुल्ल गोठी अध्यक्ष जिला खेल प्रकोष्ठ, प्रफुल्ल पाल, क्षेत्रीय विधायक प्रतिनिधि तरुण मानकर, ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र पंडोले, अमित जैसवाल, जितू तेलकर, डॉ प्रमोद खांडवे, रवि अडलक, रजनीश जैसवाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Betul Samachar : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, पुरुष और महिला प्रतियोगिता में जेएच. महा विद्यालय रहा प्रथम

विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं खेल किट प्रदाय की गई। विशेष तौर पर विधायक द्वारा प्रतियोगिता में समस्त प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल किट एवं प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये। साथ ही पुरुष एवं महिला टीमों को समान रूप से राशि प्रथम- 7 हजार एवं द्वितीय 5 हजार दी गई। यह पुरूस्कार राशि विभाग के माध्यम से संबंधित टीमों के खातों में अंतरित की जाएगी।

यह रहे परिणाम

  • पुरुष वर्ग- प्रथम स्थान शा. जेएच. महा विद्यालय बैतूल, द्वितीय स्थान एम.सी.आई. बैतूल एवं तृतीय – स्थान शा. महा विद्यालय आठनेर ने प्राप्त किया।
  • महिला वर्ग- प्रथम स्थान- शा.जे.एच. विद्यालय बैतूल द्वितीय स्थान खैरी कबड्डी क्लब एवं तृतीय स्थान शा. कन्या उमावि आठनेर में प्राप्त किया।

Betul Samachar : विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ रंगारंग समापन, पुरुष और महिला प्रतियोगिता में जेएच. महा विद्यालय रहा प्रथम

प्रतियोगिता को सफल बनाने में एस.एस. झारिया क्रीडा अधिकारी, राजेन्द्र खाड़े प्रभारी प्राचार्य शा. उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर, डब्लू आर. धोटे प्राचार्य कन्या उमावि आठनेर, धर्मेंद्र पवार जिला क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग, उमाकांत कोकाटे, जगदीश वागद्रे, कौशल बारपेटे, अजय गायकवाड उपस्थित रहे। निर्णायक रूप में आसिफ खान, सुंदर धुर्वे, संजय वाडिवा, दिपिन इवने, चाणक्य राखडे का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद गायकवाड एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के विकासखण्ड समन्वयक राधेलाल बनखेडे द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker