Betul Crime : मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को बैतूल गंज पुलिस ने एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया है। बीते चार दिन में गांजा की तस्करी करने वालों की यह 5वीं गिरफ्तारी है। गंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि एक दुबला पतला लड़का सफेद टीशर्ट और काई रंग का लोवर पहने, काले रंग के बैग में गांजा लिए हुए खड़ा है।
सूचना के बाद लोकेशन प्रशांत ढाबा के सामने बंद दुकान की आई। जब पुलिस बल पहुंचा तो लडका उसी हुलिए में नजर आया। गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम अनिकेत पिता अरुण पाठक (20) निवासी पंडाग्रे आटा चक्की के पास अर्जुन नगर थाना गंज बताया।
Betul Crime : पुलिस को जानकारी मिलते बिना देर किए गांजे तस्करी को पकड़ा
- यह भी पढ़ें : MP News: एक और हादसा होते-होते टला, मालगाड़ी के वैगन में आग लगी, पायलट ने गाड़ी रोक बुझाई गई आग
तलाशी में पुलिस को उसके पास 4 किलो.074 ग्राम गांजा मिला, जिसकी कीमत करीब 18 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।