Betul Samachar: खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव से तीन गांव की सौ एकड़ से ज्यादा सोयाबीन के फसल खराब हो गई है। इससे नाराज किसान आज बैतूल पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से दवा विक्रेता और दवा कंपनी पर कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजा देने की गुहार लगाई। किसान मुल्ताई तहसील के पट्टन खंड के है।
किसानों के मुताबिक, विकासखंड के धाबला और उसके आसपास गांव के किसानों ने सोयाबीन की फसल पर खरपतवार नाशक का छिड़काव किया था। यह दवा कृषि दवाइयां वितरक से ली गई थी। बेन नाम की यह दवा जब उन्होंने इमेजाथाईपर दवा के साथ मिलाकर छिड़काव किया तो फसल जल गई।पत्तियां मुरझा गई।
Betul Samachar: खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव करते ही जल गई फसल, कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान
किसान नमूने के तौर पर सोयाबीन के पौधे भी कलेक्टर को दिखाने साथ लाए थे। उन्होंने कृषि सेवा केंद्र और कंपनी पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। कलेक्टर ने इस मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए है।