Betul Congress : (बैतूल)। युवा कांग्रेस ने 9 अगस्त को गांधी चौक कोठी बाजार में युवा कांग्रेस का ध्वजारोहण कर 63वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरफराज खान ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सत्यनिष्ठा के साथ संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया। कांग्रेस को आने वाले दिनों में और मजबूत बनाने की शपथ ली।
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर कांग्रेस आईटी सेल जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा, अल्पसंख्यक ग्रामीण जिला अध्यक्ष आबिद खान, विनोद सोनी, वसीम कुरेशी, युवा नेता अनिकेत गुदवारे, युवा नेता सेंटी वाघमारे, हिमांशु पवार, अनीस शेषकर, आसिफ खान, रसिम पवार, प्रियेश कोसे, दीपक डाबरे, पियूष पुंडे, रितेश ओकटे सहित युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनैतिक शक्ति की विरासत है युवा कांग्रेस (Betul Congress)
प्रदेश सचिव सरफराज खान ने कहा उन्हें गर्व है कि वह दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक युवा राजनीतिक संगठन के हिस्सा है, जो महात्मा गांधी के विचार और राजनीतिक शक्ति की विरासत है। आज उन्हें गर्व महसूस हो रहा है कि वे सभी कांग्रेस पार्टी के अंग है। युवा कांग्रेस (Youth Congress) सदैव पिछड़े लोगों की सहायता करने में तत्पर रहता है, यह सीख उन्हें संगठन से मिली है।
युवा कांग्रेस (Youth Congress) का स्थापना दिवस हर उस लम्हे का गवाह है, जब युवा देश की रक्षा के लिए सड़क से सदन और पिछड़ों की सहायता के लिए घरों तक पहुंचे हैं।सैकड़ों युवाओं को राजनीति में पहचान दिलाने वाले युवाओं के संगठन युवा कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को ताकत देने का काम किया है। आज यही कारण है कि विपरीत परिस्थितियों में भी युवा कांग्रेस आम जनमानस के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है।