लोकल समाचार

Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

Betul News: Teacher who accused AC Tribal of harassment, poured petrol on him, set himself on fire, died

Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत
Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

Betul News : बैतूल। एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शाहपुर सीएम राइज स्‍कूल में पदस्‍थ प्राथमिक शाला के शिक्षक ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिक्षक की पत्‍नी के मायके जाने से नाराज था। घटना शुक्रवार रात बैतूल बाजार थाने के बटामा में मानस नगर कालोनी में हुई। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार सुबह 8.30 बजे के करीब एक मकान में एक व्यक्ति ने आग लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। बैतूल बाजार थाना के एसआई फतेह बहादुर ने बताया कि मृतक प्रशांत कोसे के पिता श्याम कोसे निवासी मानस नगर सदर ने सूचना दी कि उनके बेटे प्रशांत ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत कोसे (38) सीएम राइज स्कूल शाहपुर में प्राथमिक शिक्षक के रूप में पदस्थ था।

येे भी पढ़ें –  MP BJP Candidate List: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, यहां देखें सूची

बच्‍चों को लेकर मायके चले गई थी पत्‍नी –Betul News 

उसकी पत्नी ललिता कोसे और उसके दोनों बच्चों को लेकर घटना वाले दिन ही मायके चली गई थी। दोनों पति पत्नी में विवाद चल रहा था। प्रशांत जब घर आया तो पत्नी और बच्चों को घर पर नहीं पाया तो उसने घर से टिफिन लेकर माता-पिता से बात की और बोला वह बटामा स्थित उसकी दीदी निशा के घर जा रहा है। वहीं खाना खाकर सो जाएगा।

येे भी पढ़ें –  Betul Accident News : कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, पुत्र घायल

खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग – Betul News 

बताया जा रहा है कि बटामा स्थित वस्तु कालोनी में मृतक की बहन निशा का घर है, जो कि खाली रहता था। मृतक प्रशांत रात में अपने घर से यहां आया और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। घर से धुंआ उठता देख बहन निशा के पड़ोसी ने निशा को फोन कर सूचना दी। जिसके बाद निशा ने अपने पिता को फोन कर सूचना दी थी। पिता श्याम कोसे अपने दामाद के साथ घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला हुआ था और धुंआ उठ रहा था। प्रशांत जली अवस्था में पलंग से नीचे पड़ा था और पलंग जल रहा था। उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई थी, तब तक प्रशांत की मौत हो चुकी थी।

येे भी पढ़ें –  Betul Mandi Bhav Today : देखें आज का ताजा मंंडी भाव

उन्होंने बताया कि उनका बेटा प्रशांत शराब पीने का आदी था। पुलिस ने मौके से एक बोतल भी जब्त की है, जिसमें से पेट्रोल की बदबू आ रही थी। जिससे लगता है कि प्रशांत ने घर आते समय बोतल में पेट्रोल लेकर आया और खुद पर डालकर आग लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक का शव जिला अस्पताल में परीक्षण के लिए लाया गया है।

Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत
Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

येे भी पढ़ें – Santa Banta Jokes : संता– डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था, डॉक्टर- तो अब क्या?

एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का लगाया था आरोप –Betul News 

बैतूल के पटेल वार्ड निवासी शिक्षक प्रशांत कोसे (38) ने शुक्रवार रात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। परिजनों ने गंभीर हालत में देर रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद शिक्षक प्रशांत कोसे ने बताया था कि मैं सीएम राइज स्कूल शाहपुर में पदस्थ हूं। वहां प्राइमरी कक्षा मैं पढ़ाता हूं। मार्च में मेरी ड्यूटी दसवीं कक्षा के एक्जाम में लगी थी। तब किसी ने नकल होने की शिकायत कर दी। इसके बाद शक के आधार पर संकुल तारा प्राचार्य शैलेष सरोने ने मेरे और 2 अन्य नंबर की डिटेल निकाल ली थी। इसके विरोध में मैंने प्राचार्य की शिकायत असिस्टेंट कमिश्नर शिल्पा जैन से कर दी थी। साथ ही एक प्राचार्य के दिव्यांगता प्रमाण पत्र जांचने की शिकायत भी की थी। इस पर विभागीय एक्शन नहीं लिया गया तो मैंने सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत दर्ज करा दी।

येे भी पढ़ें –  MP BJP Candidate List: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, यहां देखें सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker