Betul Accident News : कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, पुत्र घायल
Betul Accident News: Elderly bike rider dies, son injured in car collision

- विजय सावरकर
Betul Accident News : मुलताई। नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि मृतक के पुत्र को हल्की चोटे आई है। ग्राम निंबोटी निवासी दिनेश यादव ने बताया शनिवार को सुबह वह अपने पिता जोगीलाल यादव 60 साल को बाइक पर सवार कर नागपुर नेशनल हाईवे पर ग्राम मालेगांव की सीमा में स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल लेने आया था। पेट्रोल पंप से डीजल लेकर बाइक लेकर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि मुलताई की ओर से तेज गति से आ रही कार के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक चालक दिनेश और जोगीलाल मार्ग पर बाइक समेत गिर गए।
ये भी पढ़ें – Viral Video Of Jugaad: ‘इस देसी जुगाड़ के आगे सब फेल है…,’ आगे का नजारा देख कहेंगे – इसे कहते हैं असली जुगाड़
Betul Accident News : बुजुर्ग की मौत, पुत्र घायल
दुर्घटना में जोगीलाल के सिर और पैर में गंभीर चोट आई जबकि दिनेश को हल्की चोट आई। एंबुलेंस से दोनों घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। जहां डॉक्टर ने जोगीलाल पिता राधेलाल यादव को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दिनेश यादव की सूचना पर मर्ग कायम किया है।
ये भी पढ़ें – MP BJP Candidate List: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, यहां देखें सूची