MP BJP Candidate List: मध्यप्रदेश में बीजेपी की 5वीं लिस्ट जारी, यहां देखें सूची
MP BJP Candidate List: BJP list released in Madhya Pradesh, Hemant Khandelwal candidate from Betul, see the list here

MP BJP Candidate List, MP BJP 5th List 2023 PDF : भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी कर दी है. सूची में उम्मीदवार 92 शामिल है। इस सूची में बैतूल विधानसभा से पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. काफी लंबे समय के गहन मंथन के बाद यह सूची जारी की गई है.
काफी समय से बैतूल के लोग हेमंत खंडेलवाल का नाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि केंद्रीय समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया और सूची जारी की गई. हेमंत खंडेलवाल को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पार्टी के नेताओं में खुशी का माहौल है और सभी ने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया.






- ये भी पढ़ें : Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए
2007 में जीता था उपचुनाव – MP BJP Candidate List
2007 में सांसद रहते हुए श्री विजय खंडेलवाल का निधन होने के बाद बैतूल में हुए उपचुनाव में उनके पुत्र हेमंत खंडेलवाल सांसद निर्वाचित हुए थे. वे 2009 तक सांसद रहे. इसके बाद यह सीट आरक्षित हो गई.
- ये भी पढ़ें : Diwali Special Business: दिवाली से पहले शुरू करें ये बिजनेस, एक दिन में होगी 10,000 की कमाई, देखते ही देखते बन जाओगे करोड़पति…

2013 में विधायक निर्वाचित – MP BJP Candidate List
बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को 24 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. हेमंत खंडेलवाल को इस चुनाव में जहां 82949 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को 58602 वोट मिले थे.
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े, इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
2018 में भी बनाया प्रत्याशी – MP BJP Candidate List
बता दें कि बीते 2018 के विधानसभा चुनाव में भी हेमंत खंडेलवाल को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था. हालांकि उन्हें कांग्रेस के निलय डागा से हार का सामना करना पड़ा.

पार्टी ने फिर जताया भरोसा – MP BJP Candidate List
भारतीय जनता पार्टी में कई प्रमुख पदों पर रह चुके हेमंत खंडेलवाल पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है और इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्हें बैतूल से प्रत्याशी भी बनाया है. इस बार भी 2018 की तरह कांग्रेस के निलय डागा बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल के बीच चुनाव होगा.
- ये भी पढ़ें : Role Model Prem Gupta: बेटी को सताते थे ससुराल वाले, पिता बारात निकालकर बैंड बाजों से वापस मायके ले आए
बता दे कि हेमंत खंडेलवाल भाजपा में एक वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं और वह पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.