Amla Manoj Malve : (आमला)। विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने आमला विधानसभा के सीट छोड़कर सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
आमला विधानसभा में कांग्रेस के प्रमुख दावेदार मनोज मालवे के साथ ही यहां डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का नाम भी चर्चा में है। निशा बांगरे का नाम चर्चा में आते ही कांग्रेस में बगावती सुर शुरू हो गए है। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आमला – सारणी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी पैराशूट प्रत्याशी को एक्सेप्ट करने को तैयार नहीं है और ब्लाक कांग्रेस के मंडलम सैक्टर सहित युवक कांग्रेस सेवादल एवं कांग्रेस के समस्त विंग के पदाधिकारी अपना स्तीफा देने को तैयार हो गए है।
- ये भी पढ़ें : Betul News : एसी ट्राइबल पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले शिक्षक प्रशांत कोसे ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत
कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आम जनता की आवाज को देखते हुए यह कदम उठाने जा रहे है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पदाधिकारी का कहना है कि आलाकमान अगर पैराशूट प्रत्याशी को कांग्रेस से उम्मीदवार घोषित करते है तो कांग्रेस के प्रमुख दावेदार मनोज मालवे पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी या निर्दलीय चुनाव लडने के लिए दबाव बना रहे है।
कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है की पार्टी अगर स्थानीय प्रत्यासी की अनदेखी करती है तो क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता अपना स्तीफा देकर मनोज मालवे के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें चुनाव लड़कर जिताकर भी लाएंगे। क्षेत्र की जनता की आस मनोज मालवे से है और जनता की आस हम नहीं टूटने देंगे। कांग्रेस में उठ रहे बगावती सुर का जिले में भी काफी असर देखने को मिल सकता है और कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
- ये भी पढ़ें : Betul News : कुएं में गिरा किसान, पानी में डूबने से मौत
गोंडवाना के पदाधिकारी लगातार संपर्क में
कांग्रेस में निशा बांगरे को प्रत्याशी बनाने की सुगबुगाहट के बाद गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी सक्रिय हो गए है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ही आदिवासी नेता मनोज मालवे से संपर्क साधने में लग गए है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के प्रमुख दावेदार मनोज मालवे को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नही करती है, तो मनोज मालवे गोंडवाना से चुनाव लड़ सकते है।