- विजय सावरकर
Betul Samachar: मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम कपासिया में बाइक की टक्कर से महिला की मौत के प्रकरण में पुलिस ने बाइक चालक पंचायत सचिव के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गौरतलब है कि ग्राम कपासिया निवासी सतीबाई पति प्रीतमलाल कौशिक 58 साल शुक्रवार सुबह घर के सामने लगे नल पर प्लास्टिक का पाइप लगाकर घर आ रही थी। इसी दौरान मार्ग से तेज गति से बाइक लेकर जा रहे बाइक चालक रावजी खपरिये ने सतीबाई को टक्कर मार दी टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुई।
ये भी पढ़ें – Betul Accident News : कार की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग की मौत, पुत्र घायल
Betul Samachar: इलाज के दौरान हुई थी मौत
सतीबाई को परिजन नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए थे। जहां हालत गंभीर होने से बैतूल के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए थे। लेकिन वहां भी हालत में सुधार नहीं होने के चलते नागपुर के अस्पताल में उपचार के लिए ले जा रहे थे। नागपुर पहुंचने के पूर्व ही सतीबाई की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतिका के पुत्र रितेश कौशिक की रिपोर्ट पर बाइक चालक रावजी खपरिये निवासी ग्राम कपासिया के खिलाफ धारा 304 ए के तहत केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि रावजी खपरिये वर्तमान में ग्राम पंचायत सांवरी में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत है।
[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]