लोकल समाचार

Betul Samachar : खेत के लिए गया था युवक, आंगनवाड़ी के पास बेहोश पड़ा मिला, अस्‍पताल में मौत, सिर पर हैं चोटे के निशान

Betul Samachar: The young man had gone to the fields, was found lying unconscious near Anganwadi, died in the hospital, there were injury marks on his head.

Join WhatsApp group

Betul Samachar : बैतूल के साईखेड़ा थाना इलाके के गांव गुड़ी में घायल हालत में मिले युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस घटना की तस्दीक में जुटी हुई है। आशंका है की युवक की पिटाई से मौत हुई है। मृतक का आज जिला अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार बुधराव पिता मनी इवने (18) निवासी ग्राम गुड़ी गांव में आंगनबाड़ी के सामने घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया की वह खेत गया हुआ था। रात करीब 10 बजे उसे घायल अवस्था में गांव के आंगनवाड़ी के पास आकाश नर्रे ने उसके परिजनों को उसके बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना दी।

Betul Samachar : खेत के लिए गया था युवक, आंगनवाड़ी के पास बेहोश पड़ा मिला, अस्‍पताल में मौत, सिर पर हैं चोटे के निशान

इसके बाद परिजन उसे निजी वाहन के जरिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है। जिसे सिर और चेहरे पर चोट पाई गई है। जिससे आशंका है की उसके साथ अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की है। जिससे घायल होने के चलते उसकी मौत हुई है। घटना की तस्दीक के लिए पुलिस बल गांव भेजा गया है।

वही परिजनों ने बताया है कि युवक मकान निर्माण में सेंटरिंग का काम करता था। बीती रात वह खेत की तरफ गया हुआ था। जहां से वह नहीं लौटा। जब वह घायल मिला था।तब उसकी हालत गंभीर थी। बेहोशी के कारण वह कुछ भी नही बता पाया।

फिलहाल साईखेड़ी पुलिस ने अस्पताल पुलिस चौकी की सूचना पर मर्ग कायम कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की युवक जब घायल मिला था। उसका चेहरा मिट्टी से सना हुआ था। वहीं सिर के पीछे चोट के निशान थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker