Betul Accident News: नेशनल हाइवे-69 पर बसे गांव मगरडोह में दो बाइकों की टक्कर में एक छह वर्षीय बालिका की मौत हो गई. उसे जिला अस्पताल लाया गया था. जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. बालिका का रविवार को पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस हादसे में 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिनमें दो बच्चे शामिल है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र मर्सकोले (32) अपने तीन बच्चे जिसमें रिया मर्सकोले (6), शिवा मर्सकोले (8) और बीर मर्सकोले (12) निवासी ग्राम मगरडोह थाना शाहपुर को बाइक (Betul Accident News) से घूमाने के लिए घर से निकला था. तभी मगरडोह के पास स्थित पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई.
- ये भी पढ़ें : MP Congress Chief: PCC चीफ बनते ही जीतू पटवारी का बयान, बताया लोकसभा चुनाव का मास्टर प्लान, बोले…
जिसमें दोनों बाइक पर सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल (Betul Accident News) हो गए जिसमें तीन युवक और तीन बच्चों को इस दुर्घटना में गंभीर चोटे आई है. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल एंबुलेंस को दी. घटनास्थल पर पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को गंभीर हालत में शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था.
जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया. जहां रिया मर्सकोले (6) को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती (Betul Accident News) कराया गया है. जहां पर डॉक्टरों की ओर से घायलों का उपचार किया जा रहा है. 6 वर्षीय बालिका के शव का रविवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. (Betul Accident News)
- ये भी पढ़ें : Hindi Jokes : लड़की- आज मेरा बर्थडे है मेरा गिफ्ट कहां है, लड़का- वहां देखो, सड़क पर लाल रंग की कार दिख रही हैं?
- ये भी पढ़ें : Mohan Yadav in Ujjain: क्या मोहन यादव का सीएम पद जाएगा! मुख्यमंत्री बनने के बाद उज्जैन में गुजारी रात, बोले-शास्त्रों में इसका कोई…
Join As On : |