लोकल समाचार

Betul Municipality News : कोविड में कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, नपानपं मजदूर संघ मुलताई ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Betul Municipality News : कोविड में कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, नपानपं मजदूर संघ मुलताई ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Betul Municipality News : (मुलताई)। नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ मुलाताई के तत्वावधान में आज शुक्रवार नगरपालिका परिषद के दैनिक वेतनभोगियों एवं विनियमित कर्मचारियों को नगरीय निकाय में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वर्ष 2007 के पश्चात् एवं कोविड-19 में कार्यरत कर्मचारियों को नियमितीकरण योजना का लाभ दिये जाने के संबंध में सांकेतिक धरना देकर जिला  प्रशासन मुलताई और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इस संबंध में जिला उपाध्यक्ष श्याम सेवतकर ने बताया कि नगरीय निकाय मुलताई में वर्ष 2007 के पश्चात् एवं कोविड-19 में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को शासन की नियमितीकरण योजना का लाभ दिया जाना था, परंतु बैतूल जिले की नगरपालिका नगरपरिषदों द्वारा वर्ष 2007 तक सेवा में आये दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ही विनियमित किया गया। वर्तमान में कलेक्टर दर न्यूनतम होने के कारण आय कम होने से परिवार का भरण-पोषण करने में एवं बच्चों के शिक्षा के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दैवेभी कर्मचारियों एवं स्थाईकर्मियों की मृत्यु उपरांत 2 लाख की सहायता राशि दी जानी चाहिए।

Betul Municipality News : कोविड में कार्यरत कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाए, नपानपं मजदूर संघ मुलताई ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

श्री सेवतकर ने कहा कि हमारी मांग है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ऋण सुविधा का लाभ प्रदान किया जाए। वर्ष 2007 के पश्चात नगरपालिका परिषद मुलताई के समस्त दैवेभो को उपरोक्तानुसार सुविधाओं का लाभ दिए जाने के साथ ज्ञापन में वर्ष 2007 के पश्चात् एवं आज दिनांक तक नियुक्ति में आए कर्मचारियों एवं कोविड 19 महामारी में कार्यरत कर्मचारियों को नियमित किये जाने की बात कही है।। इस अवसर पर विजय बडघरे, किशोरी उबनारे, मो.जावेद, सुमित पुरी, दीपक अहिरवार, वर्षा सोनटके, कमलेश माथनकर, विकास चांवरिया, अलकेश बडिय़े, सागर घोगरे, राजेश बचले, शैलेष अग्रवाल सहित सैंकड़ों की संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker