परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से विद्यार्थियों को सता रहा साल खराब होने का डर
JH College Betul: (बैतूल)। राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय एवं जेएच कॉलेज (JH College Betul) के बीच सामंजस्य स्थापित नहीं हो पा रहा है। ऐसे में विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं। एक तरफ रिजल्ट से अंसतुष्ट चल रहे कॉलेज विद्यार्थियों को जेएच कालेज और राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय संतुष्ट भी नहीं कर पा रहा है। वहीं कॉलेज प्रबंधन भी विश्वविद्यालय पर ठिकरा फोड़ कर अपना पल्ला झाड़ ले रहा है। यही वजह है कि बीते एक वर्ष में कई बार विद्यार्थी प्रदर्शन कर चुके हैं।
गुरुवार को इन विद्यार्थियों ने एनएसयूआई के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक पवार व विधानसभा अध्यक्ष चिंटू ठाकुर के नेतृत्व में कुलसचिव राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के नाम जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक पवार ने बताया कि द्वितीय वर्ष सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट आज दिनाक तक घोषित नही हुआ है जिसको लेकर कई दितीय वर्ष सप्लीमेंट्री के विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने से वंचित है अगर रिजल्ट जल्द घोषित नही किया जाता है तो कई विद्यार्थियों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा।
रिजल्ट घोषित नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
विधानसभा अध्यक्ष चिंटू ठाकुर ने बताया कि तृतीय वर्ष के परीक्षा फार्म की अंतिम तिथि 14 मई 2023 है। साथ ही परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया गया है। अगर द्वितीय वर्ष सप्लीमेंट्री की परीक्षा का रिजल्ट जल्द घोषित नही करते है तो द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं का साल खराब हो जाएगा। एनएसयूआई के नेताओ ने कहा कि अगर जल्द ही रिज़ल्ट घोषित नही किया जाता है तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेंगी।इस अवसर पर युवा नेता जितेंद्र सिंह इवने, अनुज शुक्ला, नितिन विश्वास, रोहित प्रजापति, तुषार परदेशी, आशुतोष दुबे, आदित्य पाटनकर, हिमेश सोनकपुरिया, चेतन प्रजापति, मयंक इवने, रंजीत रघुवंशी, अक्षय मालवी, जय सोनकपुरियां आदि मौजूद रहे।