Betul Suicide News: मोरखा निवासी गणेश पुत्र रामराव (24) ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने उसे मुलताई के सरकारी अस्पताल लाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। परिजनों का कहना है कि गणेश ने फांसी क्यों लगाई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। जब उन्होंने गणेश को फंदे पर लटकता देखा तो उसे उतारकर सीधे अस्पताल लाए हैं। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
- Also Read: Betul Samachar: जे.डी मुंबई के 10 विकेट से संदीप मोबाइल बना क्रिकेट टूर्नामेंट का सिरमौर
- Also Read: Betul Accident News: मुलताई में पांच सड़क दुर्घटनाएं, गंभीर घायलों को बैतूूल किया गया रेफर