skip to content

Betul Crime News: बैतूल में 15 साल की नाबालिग का अपहरण

By Ankit

Published on:

Betul Crime News: बैतूल में 15 साल की नाबालिग का अपहरण

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Join WhatsApp group

Betul Crime News: बैतूल के भैंसदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोन्डी में एक नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग कक्षा दसवीं की छात्रा है। छात्रा के अचानक गायब हो जाने की शिकायत परिजनों ने भैंसदेही थाने में की है। परिजनों का आरोप है कि उन्होंने संदेह के आधार पर भैंसदेही थाने में नामजद शिकायत की थी, लेकिन भैंसदेही थाना द्वारा अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

शिकायतकर्ता महिला ने इस मामले में एसपी को शिकायत आवेदन प्रेषित कर उनकी नाबालिग बेटी की खोजबीन करने की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी बेटी की उम्र 15 साल है जो कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया अनावेदक मनोज मावसकर पिता मिसरी निवासी ग्राम गांगरखेडा चिकलधरा महाराष्ट्र, परवीन जावलकर पिता जगदीश ग्राम सिवनपाट, दिनेश कास्देकर ग्राम ढोन्डी ने उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया है, जिसकी शिकायत भैंसदेही थाने में दर्ज करवाई थी, भैंसदेही थाने के द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Betul Crime News: बैतूल में 15 साल की नाबालिग का अपहरण

शिकायतकर्ता का कहना है भैंसदेही थाने में शिकायत की रिपोर्ट अज्ञात के नाम दर्ज कर गुमराह किया गया है, जबकि उन्होंने नामजद शिकायत की थी। रिपोर्ट में किसी का नाम नही है, अज्ञात के नाम से जानकारी दी गई है। आवेदक ने एसपी से आग्रह किया है कि मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

भैंसदेही टीआई अंजना धुर्वे ने बताया की 22 अप्रैल को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। तब से ही पुलिस लगातार संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन तलाश रही है। अंतिम लोकेशन पूना में मिली थी। उसके बाद मोबाइल बंद आ रहा है। नाबालिग की तलाश के पूरे प्रयास किए जा रहे है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Leave a Comment