Betul Today News (सारनी)। सतपुड़ा ताप विद्युत ग्रह में सुरक्षा की दृष्टि से रखें मध्य प्रदेश भूतपूर्व कल्याण समिति के जवानों द्वारा कर्तव्य में लापरवाही कर ड्यूटी के समय आराम एवं नशे की हालत में ड्यूटी करने को लेकर समाजसेवी श्री बिहारी जबलपुर मुख्यालय सीएमडी मनजीत सिंह को शिकायत कर नशे एवं ड्यूटी के दौरान आराम (Betul Today News) करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर हटाने की मांग करेंगे। एरिया अस्पताल में मरीज के बेड पर ऑन ड्यूटी भूतपूर्व सैनिक का आराम फरमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।
समाजसेवी गणेश बिहार ने प्रेस नोट जारी कर बताया की 10 अक्टूबर को सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अस्पताल में अपना उपचार करने गये थे। इस दौरान उन्होंने देखा की मध्य प्रदेश भूतपूर्व कल्याण समिति (Betul Today News) के जवान ड्यूटी के समय मरीज के बेड पर आराम कर रहे थे। उनके द्वारा वीडियो एवं फोटो बनाया गया जो प्रेस नोट के साथ मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया गया।
- Also Read : College Dance Video: कॉलेज की लड़कियों ने फेरवेल पार्टी में मचाई गदर, साड़ी पहनकर किया धांसू डांस
श्री बिहारी ने उनके द्वारा पूर्व में भी मुख्य सुरक्षा अधिकारी शरद राघव को मौखिक शिकायत कर बताया था कि भूतपूर्व सैनिक द्वारा अपना कर्तव्य का पालन निष्ठा पूर्वक नहीं किया जा रहा है। सीएचपी गेट एवं सात नंबर गेट पर कई दौरान देखा गया की भूतपूर्व सैनिक के जवान ड्यूटी (Betul Today News) के समय मोबाइल व्हाट्सएप फेसबुक खेलते रहते हैं।
ड्यूटी के दौरान आराम फरमाते है एवं 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती के दिन भूतपूर्व सैनिक द्वारा शराब के नशे में गेट पर हंगामा किया गया था। वहीं डेढ़ माह पूर्व प्लांट के अंदर स्टोर के पास दो भूतपूर्व सैनिक शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल से गिरे थे। जिन्हें गंभीर चोट आई थी उन्हें मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (Betul Today News) के अस्पताल उपचार न करते हुए पाडर हॉस्पिटल ले जाया गया था ताकि शराब का मामला उजागर ना हो जाए एवं कई बार देखने में आया है कि सैनिक ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत रहते हैं।
इनके द्वारा लगातार अपने कर्तव्य में अनियमित करते हुए लापरवाही की जा रही है। जिनके कारण खाली हो चुके आवास की खिड़की दरवाजे चोरी हो रहे हैं। चोरों से इनकी अच्छी मित्रता बताई जा रही है। जिसके चलते चोर चोरी करके इन्हें इनका कमीशन बिना बोले ठिकाने पर पहुंचा देते हैं। कई बार देखा गया है कि शराब के नशे में ये लोगों शॉपिंग सेंटर सहित मुख्य कॉलोनी (Betul Today News) की सड़कों पर उत्पाद मचाते हैं।
जवानों की लापरवाही के चलते प्लांट के अंदर व सीएचपी में भी चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जबलपुर मुख्यालय कर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने वाले भूतपूर्व सैनिक एवं ऑन ड्यूटी आराम करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित (Betul Today News) कर उन्हें सतपुड़ा ताप विद्युत गृह की सुरक्षा से हटाने की मांग की जाएगी।