Accident Ki Khabar : मासोद चौकी क्षेत्र के ग्राम चिखलीमाल में ट्रैक्टर पलटने से चालक के साथ बैठे 16 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 2 बजे सुमित पिता तुलसीराम सरियाम 22 वर्ष निवासी चिखली माल ट्रैक्टर लेकर दोपहर को खेत में प्लाऊ करने जा रहा था। उसके साथ में पंकज रतनलाल धुर्वे 16 वर्ष ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था।
Accident Ki Khabar : दर्दनाक हादसा, अचानक ट्रैक्टर पलटने से 16 वर्षीय बालक की मौत, चालक घायल
कच्चे रास्ते से ट्रैक्टर जा रहा था कि नागदेव नदी के पास ऊंची नीची जमीन होने के कारण टैक्टर अचानक पलट गया और उसमें दबने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सुमित को हल्की चोटें आई। पीछे आ रहे सुनील उईके ने घटना जानकारी तत्काल ग्रामीणों एवं पुलिस को दी।
पुलिस को सूचना मिलते ही मासोद चौकी प्रभारी बसंत अहाके, सहायक उप निरीक्षक महेश धाकड़, आरक्षक मेहमान सिह कवरेती मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से ट्रैक्टर सीधा कर ट्रैक्टर में फंसे हुए पंकज को निकाल कर पंचनामा बनाया और शव को पीएम के लिए भेजा गया हैं।
- यह भी पढ़ें : Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर लगी ऑफर्स की भरमार, बंपर डिस्काउंट के साथ इतने सस्ते में मिल रहे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचला, मौत
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।