Accident News: छिंदवाड़ा हाइवे पर बुकाखेड़ी डेम के पास बुधवार रात को अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। घाटबिरोली निवासी भविष्य पिता इंदल साहू (18) और मंगेश पिता रामदास नागले (19) रात में बाइक से मुलताई से वापस गांव जा रहे थे। दोनों छिंदवाड़ा हाइवे से होकर बरखेड़ होते हुए गांव जाने के लिए निकले थे।
Accident News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, 1 घायल
बुकाखेड़ी डेम के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे भविष्य और मंगेश हाइवे पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। दोनों के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों ने घायलों को देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भविष्य और मंगेश का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया। भविष्य की हालत खराब होने से परिजन नागपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां भविष्य की मौत हो गई।
- यह भी पढ़ें : Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर लगी ऑफर्स की भरमार, बंपर डिस्काउंट के साथ इतने सस्ते में मिल रहे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचला, मौत
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।