Betul Accident News: गुरुवार रात रानीपुर थाना इलाके में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। जिससे गुस्साए लोगों ने बैतूल सारणी मार्ग पर हीरावाडी के पास लाश रखकर प्रदर्शन कर दिया। वे आरोपियों को तुरंत पकड़ने और ट्रैक्टर जब्त करने की मांग कर रहे थे, जबकि चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया था। रात करीब 12 बजे आला पुलिस अधिकारियों के मौके पर पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया।
एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने बताया की कुही निवासी युवक सुखदेव उईके (32) बीती रात एक खाली ट्रेक्टर पर सवार था। इस ट्रैक्टर को ड्राइवर चला रहा था, एक युवक ट्रॉली में बैठा था। जबकि मृतक बीच में खड़ा था। इसी बीच रास्ते में नहर की पुलिया आने पर युवक का सिर पुलिया से टकराने पर वह चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। हादसे में ट्रैक्टर का पहिया युवक सुखदेव के शरीर पर जाने से उसकी कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।
Betul Accident News: ट्रैक्टर ने एक युवक को कुचला, मौत
ट्रैक्टर चालक भागा, ग्रामीण हुए नाराज
घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों और मृतक के परिजनों को मिली वे मौके पर इकट्ठा हो गए और उन्होंने लाश रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।लेकिन ग्रामीण आरोपी ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार करने और ट्रैक्टर जब्त करने की जिद पर अड़ गए।
आखिर एडिशनल एसपी कमला जोशी और एसडीओपी रोशन जैन को मौके पर पहुंचना पड़ा। वे रात 12 बजे तक ग्रामीणों को समझाइश देते रहे । जिसके बाद ग्रामीण लाश पीएम के लिए ले जाने देने पर राजी हुए। पुलिस ने लाश घोड़ाडोंगरी भिजवा दी है। वहीं ट्रैक्टर को जब्त या है।
मक्का का परिवहन कर रहा था ट्रैक्टर
बताया जा रहा है की जिस ट्रैक्टर पर यह हादसा पेश आया वह मक्का परिवहन में लगा था। मृतक उसी पर मजदूरी कर रहा था। यह ट्रैक्टर हीरावाड़ी महकार के बीच रानीपुर डैम की नहर के पुल के नीचे से गुजर रहा था। उसी बीच हादसा हो गया। ट्रैक्टर का बड़ा टायर युवक के ऊपर से निकलने पर उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
- यह भी पढ़ें : Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर लगी ऑफर्स की भरमार, बंपर डिस्काउंट के साथ इतने सस्ते में मिल रहे TV, फ्रिज और स्मार्टफोन
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे हम निगले तो जिंदा रह जाएं, अगर वह हमें निगले तो मर जाएं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।