Betul Accident News: मुलताई थाना क्षेत्र के पट्टन में कत्लखाने ले जाए जा रही गायों से भरी एक सवारी गाड़ी पलट गई, जिससे कि गाड़ी में ठूस-ठूस कर भरी गई 7 गायों की मौत हो गई। एक बछड़ा बच पाया है। बताया जा रहा है कि टवेरा गाड़ी से गोवंश को काटने के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दुर्घटना हो गई गाड़ी पलटने के बाद गाड़ी का चालक मौके से भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामले में पटट्न चौकी में एफ आई आर दर्ज की गई है।
टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि टवेरा में बेरहमी से गोवंश को भरा गया था। जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां गाड़ी पलटी हुई पड़ी थी, तुरंत ही गाड़ी को सीधा कर गोवंश को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक गाड़ी में भरे गए कुल 8 गोवंश में से 7 की मौत हो चुकी थी। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। टीआई ने बताया कि घटना के बाद मौके से गाड़ी का चालक फरार हो गया था। गाड़ी महाराष्ट्र की बताई जा रही है।