सक्‍सेस स्‍टोरी

Success Story: किसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं है MP की ये अफसर, बॉलीवुड फिल्मों में भी किया काम, जानें बिना कोचिंग कैसे बनी IPS

Success Story: This MP officer is no less than an actress, has also worked in Bollywood films, know how she became IPS without coaching

Join WhatsApp group

Success Story: यूपीएससी परीक्षा क्वालीफाई करना और आईपीएस अधिकारी की ट्रेनिंग पूरी करना दोनों ही कोई आसान काम नहीं हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने यह दोहरी उपलब्धि तो हासिल की ही। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान भी बनाई।

एक आईपीएस अधिकारी के लिए बॉलीवुड फिल्मों में काम करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम होता है लेकिन 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद ने ऐसा करने में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद के बारे में…

Success Story: किसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं है MP की ये अफसर, बॉलीवुड फिल्में में भी किया काम, जानें बिना कोचिंग कैसे बनी IPS

Success Story: किसी एक्‍ट्रेस से कम नहीं है MP की ये अफसर, बॉलीवुड फिल्में में भी किया काम, जानें बिना कोचिंग कैसे बनी IPS
Credit – Social Media

IPS Simala Prasad Biography

सिमाला प्रसाद 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वह मध्य प्रदेश में तैनात हैं। सिमाला का जन्म अक्टूबर 1980 में भोपाल में हुआ था। उन्होंने सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के दौरान बीकॉम (B।com) की पढ़ाई की और उसके बाद उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र (Sociology) में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

Credit – Social Media

पढ़ाई में गोल्ड मेडल पाया (Success Story)

सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस (IEHE) से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरी की। परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की।

कैसे की यूपीएससी एग्जाम की तैयारी?

आपको बता दें कि सिमाला प्रसाद ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी। जब उन्हें डीएसपी के पद के लिए नियुक्त किया गया तब उन्होंने सेल्फ स्टडी करना शुरू किया और इसके बाद अपनी मेहनत से इस परीक्षा को क्रैक किया और यूपीएससी परीक्षा में सफलता भी हासिल की।

Credit – Social Media

फिल्म में भी किया है काम (Success Story)

सिमाला प्रसाद ने एक फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म अलिफ़ में शम्मी का किरदार निभाया, जिसे 2016 के क्वींसलैंड के भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया था और बाद में 2017 में रिलीज़ किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। सक्‍सेस स्‍टोरी (Success Story) से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker