Success Story: आपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा जो लोग खेती किसानी छोड़कर शहर में आकर नौकरी कर रहे हैं, लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो अच्छी नौकरी को छोड़कर खेती कर रहे हैं और करोड़ों रुपए की कमाई भी कर रहे हैं. ऐसे ही महाराष्ट्र के भोदानी गांव के रहने वाले दो भाइयों की कहानी हैं.
दोनों भाइयों ने बैंक की नौकरी छोड़ दी और खेत की तरफ अपना रुख किया आज दोनों ऑर्गेनिक खेती करके हर साल 3 करोड़ का कारोबार कर रहे हैं. आज उनकी कमाई का डंका पूरे देश में बज रहा है. विदेशों तक उनके द्वारा लगाई गई फसलों की डिमांड है वह पारंपरिक क्षेत्र के तरीके को अपनाते हैं और गोबर के खाद को उपयोग करते हैं. इससे ही वह आज सक्सेसफुल किसान बन पाए.
Success Story: बैंक की नौकरी छोड़ खेती करके हर साल 3 करोड़ कमा रहे दो भाई
- यह भी पढ़ें : KVS Admission Form 2024-25 : केंद्रीय विद्यालय में करना है बच्चे का एडमिशन, यहां देखें पूरी जानकारी
खेती में दिलचस्पी आई तो नौकरी छोड़ दी (Success Story)
किसान तक की खबर के अनुसार महाराष्ट्र के भोदनी गांव के रहने वाले सत्यजीत और अंजिक्य हांगे बैंक में जॉब करते थे. सत्यजीत कोटक महिंद्रा बैंक और अंजिक्य एचडीएफसी बैंक में जॉब करते थे. दोनों भाई जब छुट्टी में आते थे, तो खेत जाते थे. दोनों की धीरे-धीरे खेती के और दिलचस्प बढी और दोनों ने नौकरी छोड़ दी.
- यह भी पढ़ें : Lok Sabha Chunav Date : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरण में होंगे मतदान, 19 अप्रैल से वोटिंग
20 एकड़ में करते हैं जैविक खेती
बैंक की नौकरी छोड़ने के बाद दोनों भाइयों ने 2012 से खेती शुरू की. 5 साल बाद दोनों ने ऑर्गेनिक फार्मिंग को अपनाया. आज उन्होंने खेती को व्यवसाय बना लिया है और 3 करोड रुपए सालाना कमा रहे हैं. शुरूआत इन्होंने जमीन के छोटे टुकड़े से की थी, लेकिन आज 20 एकड़ में ऑर्गेनिक फार्मिंग कर रहे हैं.
पहले कभी नहीं की थी खेती
मीडिया को दी गई जानकारी में दोनों भाइयों ने बताया कि उनके पिता पेशे से किसान थे, लेकिन दोनों ने कभी भी खेती नहीं की. पिता अकेले ही खेती करते थे और दोनों को पढ़ाया लिखाया है. दोनों ने डिग्री लेने के बाद बैंक में नौकरी करनी शुरू कर दी.
जानकारी लेने विदेश से आते हैं लोग
ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए विदेशों तक अपनी पहचान बनाने वाले दोनों भाइयों की तकनीक को देखने के लिए और उसे जानने के लिए विदेश से भी लोग आते हैं. दोनों भाई ऑर्गेनिक फार्मिंग के जरिए कुछ प्रोडक्ट्स बनाते हैं और इन्हें बेचकर अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
इन प्रोडक्ट में चावल, घी, दाल, गुलकंद, च्यवनप्राश और लड्डू सहित कई जैविक उत्पाद शामिल हैं. अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी सहित 14 से ज्यादा देश के लोग इनकी जैविक खेती के तरीकों को सीखने के लिए आ चुके हैं.