लोकल समाचार

Atal Sena News : दुर्गा वार्ड को आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए, अटल सेना ने सौंपा ज्ञापन

Atal Sena News : दुर्गा वार्ड को आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए, अटल सेना ने सौंपा ज्ञापनAtal Sena News : (बैतूल)। अटल सेना बैतूल के बैनर तले स्टेडियम शिवाजी चौक से रैली के नारे बाजी करते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्टर पहुंची और वहां जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप। इस संबंध में संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि कत्लढाना अर्जुन वार्ड वर्तमान में दुर्गा वार्ड में अयोध्या बस्ती से लेकर पांसे कॉलेज एवं डिपो चट्टान पर बसी झुग्गी-झोपड़ी विगत 30 वर्षो से गरीब निवास कर रहें हैं। जहां वह नगर पालिका परिषद का टैक्स बाकायदा जमा कर रहें हैं और निजी नल कनेक्शन है।

बिजली के मीटर लगे हुए हैं पर प्रधानमंत्री योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। अटल सेना के जिला अध्यक्ष आदर्श अग्निहोत्री ने बताया कि कई बार गुहार लगाने के पश्चात भी किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया क्योंकि यह जगह छोटे घांस के जंगल की है। पटवारी रिकार्ड के अनुसार 30 वर्ष से यह क्षेत्र बसावट क्षेत्र है। लोग यहा रह रहें हैं और स्कूल भी है। इस क्षेत्र के अधिकतर लोग बीपीएल कार्डधारी होकर गरीब हैं। संगठन की मांग है कि इस बस्ती को आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए। श्री चौहान ने कहा कि इसके लिए आपके स्तर से शासन को शीघ्र प्रपोजल भिजवाया जाए।

आबादी क्षेत्र घोषित होने पर लगभग 350 लोगों को लाभ मिलेगा। कुछ परिवार रामनगर स्कूल के पास कई वर्षो से रह रहें हैं और समस्त जिले में यह समस्या है। सर्वे करवाकर ब्लाक स्तर पर इस समस्या का निराकरण किया जाए जिससे गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। साथ ही यह ज्ञापन सांसद डीके उईके और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल को सौंपा गया।

Atal Sena News : दुर्गा वार्ड को आबादी क्षेत्र घोषित किया जाए, अटल सेना ने सौंपा ज्ञापन

यह थे मौजूद (Atal Sena )

प्रमुख रूप ज्ञापन सौंपने वालों में रामलाल उइके, संगीता प्रजापति, कंचन गोरिया, गीता मीना, शिवकुमार मालवीय, लक्ष्मी पाटिल, अल्केश विश्वकर्मा, उमा रानाडे, सेवंती विश्वकर्मा,प्रियंका पवार रेखा पवार, शकुंतला मालवी, मनोज मालवी, सोनम नागले, सारिका मालवी, करुणा नरवरे, कमलेश बारोड, रामप्रसाद सूर्यवंशी, पप्पू यादव, रेखा पवार, दीपक बामणी, रितु उइके, जगन घाणेकर शांति झारबडे, उषा पाटिल, बबली बेले, ममता सोनी, सुनीता चौहान, सुनीता बडख़ड़े, ललित सोनी, प्रीति सोनी, वार्डवासी सहित संगठन के पदधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker